‘शैतान’ अजय देवगन की नेक्स्ट लेवल हॉरर थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म,काले जादू के गिरफ्त में फसा हुआ कबीर और उसके परिवार की कहानी है।

लगभग 1.32 मिनट के इस टीजर में आर माधवन डायलॉग से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और अभिनेत्री ज्योतिका लीड रोल में नजर आएंगे।

फिल्म में अजय देवगन कबीर के किरदार में है।  

फिल्म के प्रोडूसर खुद अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक 

फिल्म का निर्देशन विकास बहल द्वारा किया गया है।

इस से पहले अजय देवगन इस प्रोडक्शन के दृश्यम, दृश्यम2,तानाजी,रेड,रन वे 34 फिल्मों में काम किया है  

यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

टीजर देखने के  निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे