दंगल फिल्म की छोटी बबिता सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन

सुहानी को पैर में चोट लगने के वजह से कुछ दिन पहले फैक्चर हुआ था 

16 जनवरी 2024 को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में सुहानी भटनागर ने दम तोड़ दिया

2016 में आई फिल्म दंगल में सुहानी ने बबीता फोगट के बचपन की भूमिका निभाई थी

सुहानी के पिताने बताया की सुहानी के बाए हाथ में सुजन आ गई थी

कई डॉक्टर्स को दिखाया, कई ट्रीटमेंट जैसे एमआयआर, अल्ट्रासाउंड कराया फिर भी समस्या समझ नहीं आई 

आख़िरकार सुहानी को दिल्ली एम्स में भरती कराया

वहा जाने के बाद ट्रीटमेंट तो शुरु हुई, पर स्टेरोइड की रिकवरी होने में समय लगता है 

स्टेरोइड से उनकी रोगप्रतिकारक क्षमता कम हो गई थी

शरीर में आई कमजोरी के वजह से सुहानी को इन्फेक्शन ने घेर लिया

जिस वजह से फ्लूड मसल के द्वारा पुरे शरीर में फ़ैल गया,  

फेफड़ों में भी फ्लूड हो गया और फेफड़े ख़राब होने लगे 

फिर उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और ऑक्सिजन लेवल कम होता गया

सुहानी को वेंटिलेटर पर रखा गया पर कुछ फायदा नहीं हुआ

16 फरवरी शाम को डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित किया