Two suspects forcibly entered in Salman khans house farm house: सलमान खान के घर में हुई घुसपेठ..
Salman Khan Panvel Farm House: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के पनवेल फार्म हाउस में दो अनजान लोगो ने घुसने की कोशिश की। लेकिन उन दो संदिग्धों को सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ लिया। अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन दोनों की जानकारी देते हुए कहा की, उन दोनों के पास से फर्जी ID भी बरामद हुई है। दोनों बदमाशों ने फार्म हाउस के बाजू लगी तार तोड़कर फार्म हाउस में घुसने की कोशिश की । हालाकि वे नाकामयाब हो गए, फार्म हाउस में मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड्स ने वही दबोच लिया।
Table of Contents
Toggleआपको बता दे, की आये दिन कईं बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान को जान से मारने की धमकीया दी जाती है । जिसके कारण उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। आज जब घुसपेठ की कोशिश हुई, तो सलमान खान वहां मौजूद नहीं थे।
Two suspects forcibly entered in Salman khans house farm house: सलमान खान के घर में हुई घुसपेठ..