R. Madhavan & Ajay devgn starrer Shaitaan movie teaser: हॉरर थ्रिलर शैतान मूवी टीजर रिलीज हुआ।
R. Madhavan & Ajay devgn starrer Shaitaan movie teaser: विकास बहल की निर्देशन में बनी, फिल्म ‘शैतान’ अजय देवगन की नेक्स्ट लेवल हॉरर थ्रिलर फिल्म है। अजय देवगन को इस बार चकमा देने कोई और नहीं आर.माधवन है, जिनके फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते है। तो अब शैतान मूवी का हिट होना, तो तय है।
इस फिल्म का टीजर काफी सुस्पेंस क्रिएट करता है। फिल्म के टीजर की शुरुवात “कहते है, की ये दुनिया बेहरी है, पर सुनते सिर्फ मेरी है।” इस बैकग्राउंड डायलॉग से होती है, और आपके कल्पना से भी परे तस्वीरे देख आप हैरान रह जाते है। ना ही कोई लढाई और ना ही कोई हाई वोल्टेज ड्रामा। सिर्फ तन्हाई और एक से बढकर एक डायलॉग से भरा हुआ टीजर, जो अंत तक आपको बांधे रखता है।
लगभग 1.32 मिनट के इस टीजर में आर माधवन के डायलॉग से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अजय देवगन के माथे पर पसीने और अभिनेत्री ज्योतिका के भयभीत चेहरा आप को सोचने पे मजबूर कर देगा की आखिर इस फिल्म में क्या होनेवाला है।
इस फिल्म को खुद अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोडूस किया है। जिन्होंने इस से पहले दृश्यम,स्पेशल 26, रनवे 34, दृश्यम 2, तानाजी, रेड जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल द्वारा किया गया है।
R. Madhavan & Ajay devgn starrer Shaitaan movie teaser: 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही, फिल्म शैतान की कहानी में काले जादू के गिरफ्त में फसा हुआ कबीर और उसका परिवार है। जो मेहमान नवाजी का खामयाजा भुगते हुए दिखाई देगा। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन, आर माधवन और अभिनेत्री ज्योतिका लीड रोल में नजर आएंगे। इस से पहले अजय देवगन इस प्रोडक्शन के दृश्यम, दृश्यम2,तानाजी,रेड,रन वे 34 फिल्मों में लीड रोल नजर आ चुके है। इन किरदारों से ही सबसे हटके कहानी पर काम करने के नाम से अजय देवगन को पहचान मिली है और वे इन किरदारों से ही कामयाब अभिनेता भी बने है।