Nayanthara apologized for the statement used for Lord Shri Ram in the film Annapoorani: अभिनेत्री नयनतारा ने माफ़ी मांगी…
Nayanthara apologized for the statement used for Lord Shri Ram: नयनतारा ने अपनी फिल्म अन्नपूर्णानी में भगवान श्री राम को लेकर की गए विवादित बयान पर इन्स्टाग्राम पोस्ट लिखकर माफ़ी मांगी। फिल्म अन्नपूर्णानी में नयनतारा शेफ बनना है। इसीलिए वह अलग अलग पकवान बनाना सिख रही है। उसके पिताजी पंडित होने के वजह से घर पर नॉनव्हेज नही बना सकती। जब वह बिर्यानी बनाना चाहती है, तब उसे अपने मित्र ने कही हुई बात याद आती। उसी बात को लेकर इस फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
Table of Contents
Toggleइस बयान को लेकर मुंबई पोलिस स्टेशन में FIR भी दाखिल हुआ। FIR के बाद फिल्म अन्नपूर्णानी को नेटफ्लिक्स से हटाया गया। धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर अब, फिल्म अन्नपूर्णानी अभिनेत्री नयनतारा माफी मांगते हुए एक पोस्ट लिखा..