Delhi Kalkaji Mandir news: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में मशहूर सिंगर बी प्राक की परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज गिरने से महिला की हुई मौत…

Photo of author

Author name

Delhi Kalkaji Mandir news: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में मशहूर सिंगर बी प्राक की परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज गिरने से महिला की हुई मौत...

Delhi Kalkaji Mandir news: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में मशहूर सिंगर बी प्राक की परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज गिरने से महिला की हुई मौत…

Delhi Kalkaji Mandir news: मशहूर सिंगर बी प्राक दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के कार्यक्रम में गए थे। उस मंदिर में जागरण के सिंगर जब गीत गा रहे थे तब अचानक स्टेज टूटकर गिरा जिस से कई भक्त घायल हुए और एक महिला की इस हादसे में मौत हो गई।
      27 जनवरी की रात जब जागरण शुरू था, तब स्टेज गिरने से कई लोग घायल हुए, इस घटना से दुखी होकर देर रात बी प्राक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए, स्टेज गिरने से घायल हुए लोगों के लिए दुःख जताया। उन्होंने कहा, की बहुत दुख हुआ, बहुत मायूस हूं। प्राक अपने इस पोस्ट में मंदिर के प्रशासन पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे। उन्होंने कहा की जान से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है, मंदिर में जो हादसा हुआ उससे काफी दुखी हु।

    Delhi Kalkaji Mandir news: बी प्राक ने इंस्टाग्राम स्टोरी कहा, की “बहुत ही दुख हुआ और बहुत ही दुखी हूं मैं, दिल से दुख हो रहा है, क्योंकि पहली बार मैंने अपनी आंखों के सामने ऐसा कुछ होते देखा है, जहां मैं गा रहा हूं। मैं आज बहुत परेशान महसूस कर रहा हूं। मां कालका मंदिर में आज जो भी हुआ बहुत ही दुख की बात है और जिनको भी लगी जिनको भी चोटें आई हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो सब ठीक हो और बहुत जल्दी ठीक हो जाएं और मैं आगे से यहीं कहूंगा कि मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। मैनेजमेंट ने वहां पर लोगों को समझाया भी बहुत कि आप पीछे हो जाएं। पर यह आप सब लोगों का मां के लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है। हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का, बुजुर्गों का, सभी लोगो का  क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है, इस दुनिया में और ना कभी हो सकता है । तो हमें इसका बहुत ध्यान रखना है, कि कभी किसी की जान को ना पड़े। मै फिर वापस आऊंगा, अगर कालका माँ की इच्छा हुई तो मै फिर आऊंगा। लेकिन तब बहुत ध्यान रखना पड़ेगा। जान से बढ़कर कुछ भी नहीं।  मै काफी उदास हु, मेरा मन बहोत दुखी है, ऐसा नहीं होना चाहिए था “

Leave a comment