Dangal Movie fame Suhani Bhatnagar Dies: दंगल फिल्म की छोटी बबिता सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन,

Photo of author

Author name

Dangal Movie fame Suhani Bhatnagar Dies: दंगल फिल्म की छोटी बबिता सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन,

Dangal Movie fame Suhani Bhatnagar Dies: दंगल फिल्म की छोटी बबिता सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन,

  Dangal Movie fame Suhani Bhatnagar Dies: दंगल गर्ल छोटी बबिता फोगट का किरदार निभानेवाली सुपर स्टार सुहानी भटनागर का 19 साल के उम्र में निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में ली आखरी सांस। काफी छोटी उम्र में दुनिया को किया अलविदा, बॉलीवुड का आज और एक उभरता सितारा गुम हो गया।

    17 जनवरी 2024 को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में सुहानी भटनागर ने दम तोड़ दिया। आज ही फरीदाबाद में उनका अंतिम संस्कार होगा। मिडिया के मुताबिक, दवाईयों के साइड इफेक्ट से सुहानी जान गई है। काफी दिनों से उसका इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा था।

    बताया जा रहा है, की सुहानी को पैर में चोट लगने के वजह से कुछ दिन पहले फैक्चर हुआ था। उनके इलाज में जीन दवाईयों का इस्तमाल हुआ, उन दवाइयों का साइड इफेक्ट सुहानी को हुआ, उनके शरीर में पाणी बनने लगा जिस कारण आज उनकी मौत हो गई। यानि गलत ट्रीटमेंट के चलते सुहानी की जान चली गई। बॉलीवुड के लिए यह काफी बुरी खबर है।

 Dangal Movie fame Suhani Bhatnagar Dies: 2016 में आई फिल्म दंगल में सुहानी ने बबीता फोगट के बचपन की भूमिका निभाई थी, उसके बाद वह कुछ टीवी विज्ञापनों में नजर आई थी। अपनी पढाई पूरी करने के लिए सुहानी ने एक्टिंग से किनारा कर लिया था। वह सोशल मीडिया पर भी इतनी एक्टिव नहीं थी।

   दंगल फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में उनकी बहेन बनी जायरा वसीम काफी फिल्मों में नजर आई पर बाद मे उन्होंने काफी कम समय में अभिनय से सन्यास ले लिया, तो सुहानी ने पढाई के लिए फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। इन दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट ने फिल्म दंगल से उस वक्त काफी तारीफे बटोरी थी, पर दोनों अब अभी नजर नहीं आयेंगी। क्योंकि एक का फिल्मों से सन्यास लेना और दूसरी का ऐसे अचानक चले जाना काफी दुखद है।

सुहानी के पिता ने बताई मौत की असली वजह-

    सुहानी के पिताने मिडिया से बात करते वक्त बताया की सुहानी के बाए हाथ में सुजन आ गई थी, कई डॉक्टर्स को दिखाया, कई ट्रीटमेंट जैसे एमआयआर, अल्ट्रासाउंड कराया पर किसी को भी सुहानी को क्या हो रहा है, कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर आख़िरकार सुहानी को एम्स में भरती कराया, वहा जाने के बाद ट्रीटमेंट तो शुरु हुई, पर स्टेरोइड की रिकवरी होने में समय लगता है। सुहानी को दिए गए स्टेरोइड से उनकी रोगप्रतिकारक क्षमता कम हो गई थी। जिस से इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ता है, और जब उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया तब शरीर में आई कमजोरी के वजह से सुहानी को इन्फेक्शन ने घेर लिया। जिस वजह से फ्लूड मसल के द्वारा पुरे शरीर में फ़ैल गया, फेफड़ों में भी फ्लूड हो गया और फेफड़े ख़राब होने लगे, फिर उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और ऑक्सिजन लेवल कम होता गया। सुहानी को वेंटिलेटर पर रखा गया पर कुछ फायदा नहीं हुआ 16 फरवरी शाम को डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित किया।

   सुहानी के माँ पूजा ने बताया, की सुहानी मास एंड कम्युनिकेशन की पढाई कर रही थी। वह इस साल फर्स्ट क्लास में पास हुई है, ग्रेजुएशन के बाद वह फिर से बॉलीवुड में आना चाहती थी। सुहानी बहोत ही होनहार बेटी थी, उस पर उन्हें गर्व है, वरना आज उन्हें कोई नहीं पहचानता।

अमीर खान प्रोडक्शन ने ट्विटर (X) पर सुहानी के इस दुखद वार्ता पर ट्विट करते हुए लिखा,

“ हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है।

उनकी माँ पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ 🙏🏽

इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता।

सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी ❤️

आपको शांति मिले 🙏🏽”

Leave a comment